गाजियाबाद से बड़ी खबर : मास्टर प्लान-2031 मंजूरी के लिए शासन को भेजा, जनवरी के अंत में लागू होने की उम्मीद

गाजियाबाद | 11 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | symbolic Image



Ghaziabad News : मास्टर प्लान-2031 के फाइनल ड्राफ्ट को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने लंबे इंतजार के बाद लखनऊ शासन को भेज दिया है। मेरठ की मंडलायुक्त एवं जीडीए बोर्ड की चेयरमैन सेल्वा कुमारी जे. ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर होने के बाद इसे लखनऊ शासन को भेज दिया। लखनऊ में मास्टर प्लान-2031 के ड्राफ्ट का समिति अब परीक्षण करेगी। प्रदेश शासन से इस ड्राफ्ट पर हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद है कि जनवरी-2024 के अंत में मास्टर प्लान-2031 लागू कर दिया जाएगा।  

यह है पूरा मामला
मेरठ की मंडलायुक्त एवं जीडीए अध्यक्ष सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में 25 नवंबर को मेरठ में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में हुई जीडीए बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2031 को मंडलायुक्त ने मंजूरी दे दी थी। अधिकारियों ने इसमें थोड़ी बहुत कमी को दूर कर इसका फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने के बाद मंडलायुक्त को साइन के लिए भेजा था। मंडलायुक्त के साइन होने के बाद बुधवार को जीडीए ने इसे लखनऊ शासन को भेज दिया है। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इसका परीक्षण करने के बाद इसे लखनऊ भेजा है। जीडीए बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद मास्टर प्लान-2021 का परीक्षण लखनऊ में उच्च अधिकारियों की समिति करेगी। 

जीआईएस तकनीक से सर्वे
जीडीए अधिकारियों ने मास्टर प्लान का एक बार फिर अपने स्तर पर परीक्षण शुरू किया था। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि मास्टर प्लान-2031 के फाइनल ड्राफ्ट को बुधवार को लखनऊ भेज दिया गया है। प्रदेश शासन से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि जनवरी के अंत में नया मास्टर प्लान लागू हो जाएगा। बता दें कि मास्टर प्लान-2031 गाजियाबाद का पहली बार ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें सभी मानकों का ख्याल रखा गया है। बार-बार इसकी समीक्षा कर खामियों को दूर किया गया है। इस वजह से मास्टर प्लान का फाइनल ड्राफ्ट जीडीए बोर्ड बैठक से मंजूर होने में देरी भी हुई। 

शासन स्तर पर होगी समीक्षा
मास्टर प्लान की समीक्षा लखनऊ शासन स्तर पर गठित तकनीकी समिति करेगी। यह समिति देखेगी कि मानकों के अनुरूप मास्टर प्लान में आवास योजना, व्यावसायिक, औद्योगिक, ग्रीन बेल्ट, भू-उपयोग का नियमानुसार प्रावधान किया गया है या नहीं। इसके अलावा मास्टर प्लान में आने वाले 10 साल में बढ़ने वाली आबादी के अनुरूप विकास का खाका खींचा गया है? लखनऊ में शासन को मास्टर प्लान-2031 की शासन से स्वीकृति मिलने पर लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक जोनल प्लान तैयार कराया गया है। फिलहाल नॉन कंफर्मिंग जोन का सर्वेक्षण चल रहा है। यह सर्वेक्षण भी इस माह में पूरा होने की उम्मीद है।

अन्य खबरें