Ghaziabad News: पुलिस ने साइबर क्राइम गैंग का किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

Social Media | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी



गाजियाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम में शामिल गैंग का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पैन कार्ड कंपनी से डाटा चुराकर लोगों को कॉल कर क्रेडिट कार्ड व लोन के नाम पर बैंक डाटा लेकर अपने फोन में यूपीआई तैयार कर रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल व लोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कामयाबी हासिल की है। 


साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि जनपद में ऑपरेशन 420 अभियान के तहत देर रात विभिन्न लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के राकेश पुत्र राम चन्द्र निवासी रामविहार बंथला लोनी, अजय कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी सरस्वती मंदिर के पास बंथला लोनी, सागर पुद्ध महादेव, गोपाल पुत्र विनोद निवासी रामविहार बंथला लोनी, बिक्की गुप्ता पुत्र संतराम गांताजली विहार रूपनगर लोनी को बंथला फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि गिरोह के विभिन्न साथी फरार चल रहे हैं। 

पकड़े गये आरोपी फरार अभियुक्तों की मदद से पैन कार्ड कंपनी से डाटा चुराकर संबधित लोगों को कॉल करते थे। फिर उन्हें कार्ड व लोन के नाम पर उनका बैंक डाटा लेकर अपने फोन में यूपीआईतैयार करके खाते से रुपए ठग लेते थे। इनके कब्जे से 4 मोबाइल, 20 डाटा पेपर शीट, दो पास बुक, दो चैक, 3 मोहर, 17 अनएक्टिव सिम, स्कूटी, 15 हजार रूपए बरामद किया गया। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

अन्य खबरें