Tricity Today | खुले में कूड़ा डालकर उसमें आग लगाई
Ghaziabad News : राजनगर एक्सटेंशन के निवासी इन दिनों क्षेत्र में प्रदूषण और कूड़े के कारण होने वाली समस्याओं से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के लागू होने के बावजूद भी प्रदूषण पर अंकुश लगाने में संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
खुले में कूड़ा डालकर उसमें आग लगाई
ब्रेव हार्ट्स सोसायटी के सामने और ओमेगा ग्रीन बैंक्वेट के पास खुले में कूड़ा डालकर उसमें आग लगाई जा रही है। इस आग से निकलने वाला धुआं न सिर्फ स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है, बल्कि इसके कारण कई पूर्ण विकसित पेड़ भी जलकर राख हो गए हैं। प्रदूषण के कारण स्थानीय पर्यावरण पर भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की अनदेखी की वजह से राजनगर एक्सटेंशन की अधिकांश सड़कों पर मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर भी इस क्षेत्र में सफाई नहीं की गई और न ही कूड़े का निस्तारण किया गया।
कहा है गाजियाबाद नगर निगम
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम इस क्षेत्र से करोड़ों रुपये टैक्स वसूलता है, लेकिन “हैंडओवर” न होने का हवाला देकर यहां सफाई या अन्य बुनियादी कार्य करने से मना कर देता है। वहीं, स्थानीय निवासी प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि जिलाधिकारी गाजियाबाद मध्यस्थता कर इस मामले को हल करने में योगदान दें।