Ghaziabad News : ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा भारी, कमरे में सो रहा पूरा परिवार अचेत

गाजियाबाद | 10 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | अलाव का सहारा लेना पड़ा भारी



Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ग्राम कनावनी में रह रहे एक परिवार के चार लोगों को अलाव का सहारा लेना भारी पड़ गया। रात के समय अचानक 4 लोगों को सांस लेने दिक्कत हुई। सुबह होते ही आसपास के लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों को जिला एमएमजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। हालांकि चोरो लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के कनावनी में बाला देवी के मकान में एक परिवार किराये पर रहता है। परिवार में चार लोग हैं। गुरुवार की रात को सर्दी अधिक होने के चलते परिवार के सदस्य कमरे में अलाव जलाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और सो गए। रात में कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और चारों लोग बेहोश हो गए। मकान मालिक बाला का कहना है कि परिवार में एक छोटी बच्ची सुबह के समय पानी मांग रही थी। बाहर से मकान मालिक ने बच्ची से कहा कि गेट खोलकर पानी पी लो। तब बच्ची ने बताया कि उनसे उठा नहीं जा रहा है। इसके बाद मकान मालिक ने किसी तरह गेट खोला और चारों लोगों को कमरे से बाहर निकालकर जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल चारों की हालत में सुधार है।

अन्य खबरें