असुविधा : गाजियाबाद और नोएडा वालों को गंगाजल के लिए करना होगा इंतजार, घरों में आपूर्ति शुरू होने में एक सप्ताह लगेगा

Tricity Today | Gangajal Plant Pratap Vihar, Ghaziabad



Ghaziabad News : गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया (टीएचए) और नोएडा वासियों को गंगाजल के लिए अभी एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। हरिद्वार से गंगनहर के लिए शुक्रवार को पानी छोड़ दिया गया है लेकिन नहर तक‌ गंगाजल पहुंचने में अभी 48 घंटे का समय लगेगा। दूसरी ओर मंगलवार से सूर्य की उपासना के महापर्व छठ शुरू होगा। हिंडन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नहाय खाय के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। इस खास मौके पर हिंडन में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। ऐसे में छठ पर्व संपन्न होने के बाद ही घरों में गंगाजल आपूर्ति शुरू हो सकेगी।

छठ पूजा के लिए हिंडन में डाला जाएगा गंगाजल
प्रताप विहार गंगाजल प्लांट के मैनेजर बृह्मानंद ने बताया कि शुक्रवार रात को हरिद्वार से गंगाजल छोड़ा गया है। गंगनहर तक पानी आने में 48 घंटे का समय लगेगा। शुरू में गंगनहर के पानी में सिल्ट अधिक रहती है, इसलिए यह पानी प्लांट में नहीं लिया जाता। दूसरी ओर छठ पर्व के मौके पर हिंडन में पानी गंदा और कम होने के चलते गंगाजल छोड़ा जाएगा, ताकि श्रद्धालु छठ पर्व अच्छे से मना सकें और उन्हें हिंडन में स्वच्छ जल मिल सके। प्लांट मैनेजर का कहना है कि घरों में गंगाजल आपूर्ति छठ पूजा के बाद ही की जा सकेगी।

हिंडन घाट पर छठ पूजा की तैयारियां शुरू
हिंडन घाट पर छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रद्धालुओं ने हिंडन किनारे रंगाई पुताई व वेदी बनाने का काम शुरू कर दिया है। गाजियाबाद नगर निगम की ओर से भी छठ को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार नगर निगम की ओर से छठ के मौक‌े पर स्वस्थ्य शहर, प्लास्टिक मुक्त शहर को लेकर जागरूक किया जाएगा। नगर निगम के मोहननगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि गंगाजल आपूर्ति के लिए हिंडन नदी पूजा स्थल के पास नल लगाया जाएगा।

दशहरे से दिवाली तक बंद रहती हैं गंगनहर
बता दें कि गंगनहर की सफाई के चलते दशहरे से गंगनहर में जलापूर्ति बंद है। प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट को पानी न मिल पाने के कारण और टीएचए और नोएडा को गंगाजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। दशहरे से दीपावली तक गंगनहर की सफाई के ल‌िए हर साल जलापूर्ति बाधित रहती है। इसी बीच गाजियाबाद नगर निगम नलकूपों के जरिए जलापूर्ति करता है। वसुंधरा में नगर निगम के 108 छोटे- बड़े टयूबवेल जलापूर्ति कर रहे हैं, जबकि इंदिरापुरम में जीडीए के 26 नलकूपों के जरिए जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

अन्य खबरें