Tricity Today | गाजियाबाद नगर निगम मेयर सुनीता दयाल
Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम मेयर सुनीता दयाल अपने कार्यकाल को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह अग्रसर हैं। इसी के तहत उन्होंने निगम की जमीनों पर मार्केट, मॉल्स और शॉपिंग कंपलेक्स विकसित करने की तैयारी की है। इसके अलावा गाजियाबाद शहर को वह एक बायोडायवर्सिटी पार्क का तोहफा भी देने जा रही हैं।
भूमाफियाओं से खाली करवाई जमीन पर होंगे विकसित
मेयर सुनीता दयाल शहर को खूबसूरत बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। शहर को खूबसूरत बनाने के लिए वह भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार करने के लिए भी अपनी विशेष पहचान कायम कर चुकी हैं। सुनीता दयाल भूमाफियाओं से अभी तक निगम की करोड़ों रुपयों की जमीन को खाली करवा चुकी हैं और उनके यह प्रयास लगातार जारी हैं। सुनीता दयाल ने दावा किया है कि वह अपने कार्यकाल में गाजियाबाद को एक खूबसूरत शहर में तब्दील करके ही दम लेंगी। भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर निगम की जमीनों को खाली करवाना उनकी पहली प्राथमिकता में शुमार है। खाली कराई गई जमीनों पर नगर निगम द्वारा फेंसिंग भी की जा रही है ताकि भविष्य में कोई अतिक्रमण ना हो सके।
कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर भी गंभीर
कूड़ा निस्तारण शहर की साफ-सफाई और सीवर की समस्या के मामले में उन्हें कोई भी हिला-हवाली बर्दाश्त नहीं होगी। शहर में डंपिंग ग्राउंड की समस्या को लेकर भी उन्होंने खासा आक्रामक रुख अपनाया था। इसकी बानगी उस समय देखने को भी मिली थी जब मेयर ने मोरटा में मौके पर पहुंच कर दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप करने आए दिल्ली के आधा दर्जन से अधिक ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके बाद केला भट्टा समेत कई इलाकों में निगम की जमीन कब्जाए बैठे भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही के दौरान भी मेयर सुनीता दयाल मौके पर मौजूद रहीं थी।
22 एकड़ जमीन पर बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क
मेयर सुनीता दयाल की मंशा निगम की जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त कराकर वहां मार्केट, मॉल और शॉपिंग सेंटर विकसित करने की है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा गाजियाबाद में 22 एकड़ जमीन पर एक बायोडायवर्सिटी पार्क भी तैयार किया जाएगा। 16 करोड़ की लागत से बनने वाला यह बायोडायवर्सिटी पार्क गाजियाबाद की सुंदरता में चार चांद लगाएगा।