Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के अंकुर विहार थाना पुलिस ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। वर्षों से घर की चाबी दबाए घूम रही एक महिला बेलदार ने उसी घर को निशाना बना डाला, जिस घर से उसका परिवार पल रहा था। मूलरूप से भिंड, मध्य प्रदेश की रहने वाली इस महिला ने अपना नाम भी कलंकित कर दिया। सावित्री पत्नी ओमप्रकाश यूं तो बेलदारी का काम करती है लेकिन वह जिस घर में वर्षों से काम कर अपना घर चलाने के लिए पैसे पा रही थी उसी घर से करीब पांच लाख की नगदी और पौन चार लाखकी नकदी चोरी कर ली। पुलिस को मामले का खुलासा करने में 15 दिन का समय लग गया।
23 अक्टूबर को दी पुलिस को सूचना
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि रेल विहार निवासी राहुल ने 23 अक्टूबर को घर से गहने और नकदी चोरी होने के मामले में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर से मिले इनपुट पर राहुल के घर में काम करने वाली सावित्री को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए गहने और पौने चार लाख की नकदी बरामद कर ली है। राहुल का कहना है कि उनका परिवार सावित्री पर बहुत भरोसा करता था।
सावित्री ने किया भरोसे का खून
राहुल के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। सावित्री वहीं बेलदारी का काम कर रही थी, लेकिन महिला को राहुल के पुराने घर में भी आना जाना था। राहुल के घर में नए ताले की जरूरत थी। बाजार से ताला लाने का काम सावित्री को मिला। बस, सावित्री ने तभी खेल कर दिया। एसीपी के मुताबिक सावित्री ने पूछताछ में बताया है कि उसने बाजार से नए ताले के साथ तीन चाबियां ली थीं। एक चाबी उसने तभी अलग कर ली और दो चाबियों के साथ ताला सौंप दिया।
मौका पाकर दिया वारदात को अंजाम
पिछले माह मौका पाकर उसने छिपाकर रखी चाबी से ताला खोला और घर में रखे गहने व नकदी निकाल ले गई। इस बीच वह काम के लिए राहुल के घर आती रही, लेकिन पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हो गया। इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सावित्री ने अपना जुर्म कबूल लिया।