गाजियाबाद में आज : बसपा निकालेगी पैदल मार्च, आरडीसी और कलेक्ट्रेट के आसपास जाम की स्थिति हो सकती है

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | बसपा कार्यालय पर तैयारी बैठक



Ghaziabad News : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के आदेश पर आज बसपाई शक्ति प्रदर्शन करेंगे। पार्टी की ओर से भारत बंद का आव्हान किया गया है। क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से नाराज बसपाई इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपेंगे। बसपाई यह मार्च अपने आरडीसी स्थित जिला कार्यालय से निकालेंगे। आरडीसी और कचहरी की ओर जाने वाले लोगों को बसपा के मार्च के चलते जाम जैसे परेशानी से जूझना पड़ सकता है। बसपा के मार्च निकालने के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले में आज के मार्च के मद्देनजर अतिरि‌क्त फोर्स की तैनाती की गई है।

10 बजे जिला कार्यालय पर जुटेंगे बसपाई
बसपा जिला अध्यक्ष दयाराम सैन ने सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ में भारत बंद कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को शांति एवं व्यवस्था बनाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभारी ने कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बुधवार प्रातः 10 बजे आरडीसी स्थित कार्यालय पर पहुंचेगा, जहां से पैदल मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जाने का कार्यक्रम है। जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। तैयारी बैठके में मुख्य रूप से रवि जाटव, वरिष्ठ नेता पंकज शर्मा,  गंगा शरण बबलू, बाबूलाल सेन, प्रमोद सागर, मुनव्वर चौधरी और ओमवीर समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला मुख्यालय तक करेंगे पैदल मार्च
सुप्रीम कोर्ट की क्रीमी लेयर पर की गई टिप्पणी के विरोध में बसपाई जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकालेंगे। कार्यकर्ता आरडीसी स्थित कार्यालय पर एकत्र होकर कार्यकर्ता कलक्ट्रेट तक जाएंगे। आंदोलन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ऊधर, बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम सैन ने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालने की अपील की है।उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, इकाइयों के अध्यक्षों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए अनुशासन में रहकर पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है।

बहन जी के निर्देश हैं शांतिपूर्ण हो मार्च
बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम सेन ने बताया कि बहन मायावती ने मार्च पूूरी ताकत और अनुशासन में रह‌कर निकालने की अपील की है। बहनजी का एक -एक सिपाही अनुशासन में रहेगा और अपने हक की आवाज बुलंद करेगा। मार्च बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से कलेक्ट्रेट पहुंचेगा, जहां जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने अपील की है कि सभी कार्यकर्ता सुबह दस बजे पार्टी कार्यालय पर एकत्र हों।

व्यापारी स्वेच्छा से बंद रखेंगे प्रतिष्ठान
बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम सेन ने बताया कि पार्टी किसी को अपना प्रतिष्ठान बंद करने के लिए बाध्य नहीं करेगी। यह काम व्यापारियों के विवेक पर रहेगा। व्यापारियों की ओर से पार्टी को समर्थन प्राप्त है। आंदोलन के समर्थन में खुद ही व्यापारी नेताओं ने बाजार बंद रखने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पार्टी के जिला प्रभारी रवि जाटव, पंकज शर्मा, गंगाशरण, प्रमोद सागर, आनंद चौधरी, लख्मीचंद, महेंद्र सिंह, विमलेश, रीना आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

ड्रोन से होगी निगरानी, 165 क्यूआरटी तैनात
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि दलित समाज के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ‌पूरे जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। किसी को न तो परेशानी होने दी जाएगी और न ही किसी पर बंद के ‌लिए दवाब डाला जा सकेगा। ड्रोन से निगरानी के अलावा 165 क्यूआरटी तैनात की गई हैं आंदोलन को देखते हुए खुफिया विभाग पूरी तरह से सतर्क है और बसपा नेताओं से भी संपर्क में रहने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

अन्य खबरें