Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सवारियों से भरी टूरिस्ट बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस में सवार एक महिला और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी। यदि ड्राइवर ने ब्रेक नहीं मारा होता तो बस ट्रक में जा टकराती और एक बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और जाम जैसी स्थिति हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को घटनास्थल से हटाकर यातायात को सुचारु किया।
कैसे हुआ हादसा
मोदीनगर से हरिद्वार के लिए चली इस टूरिस्ट बस को बुलन्दशहर के चंदपुरा निवासी ड्राइवर नफीस चला रहे थे। बस में ड्राइवर और परिचालक समेत कुल 22 सवारी थीं। घटना सुबह की है, जब बस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव भोजपुर टोल से 100 मीटर आगे पहुंची थी। जब बस आगे जा रहे एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर ड्राइवर ने भी ब्रेक लगाने का प्रयास किया। इस प्रयास में बस बेकाबू होकर डिवाईडर पर चढ़ गई। डिवाईडर पर चढ़ते ही बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई।
पुलिस और टोल कर्मियों की तत्परता से बची जान
टोल कर्मियों ने तुरंत इस दुर्घटना की सूचना भोजपुर पुलिस को दी। भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर बस से सवारियों को बाहर निकाला और उन्हें गांव भोजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर हरिद्वार निवासी मनीषा रावत और ड्राइवर नफीस को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
एसीपी मोदीनगर का बयान
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि हादसे में एक महिला और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बाकी सवारियां सुरक्षित हैं, उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। बस का परमिट और फिटनेस की जांच की जा रही है। एक्सप्रेस वे पर यातायात अब सुचारु है।