खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की यह सड़क जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगी, प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट का नाम रखा 'लाइफलाइन'

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क को अब हाईवे की तरह विकसित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तक जोड़ने का फैसला किया है। इस बड़े प्रोजेक्ट का उद्देश्य न केवल ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी देना है, बल्कि क्षेत्र की ट्रैफिक समस्याओं को भी हल करना है। 

70 किलोमीटर लंबा बसवे बनेगा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने जानकारी दी कि 130 मीटर रोड के दोनों ओर लगभग 12 मीटर चौड़ा बसवे बनाने का प्रस्ताव है। जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नॉलेज पार्क पांच तक 70 किलोमीटर लंबा होगा। इस बसवे का उद्देश्य यह है कि यात्रियों को मुख्य सड़क पर आने की आवश्यकता न हो और वे सीधा बस मार्ग का उपयोग कर सकें। जिससे ट्रैफिक की भीड़ में कमी आएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर शुरुआती चरण में 23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

'सिग्नल फ्री' होगी सड़क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर सिरसा तक लगभग 28 किलोमीटर लंबी और 130 मीटर चौड़ी इस सड़क को अब हाईवे के रूप में विस्तारित किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की एक और खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह से 'सिग्नल फ्री' होगा। यानी इसमें कहीं भी रेड लाइट नहीं होगी। जिससे यात्रियों को बिना रुके अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। 

पहले चरण में 40 करोड़ रुपये का बजट
रवि कुमार एनजी ने बताया कि इस सड़क के लिए पहले चरण में 40 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इसके दोनों ओर हाई राइज सोसायटियों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए 12 मीटर चौड़ा बसवे बनाया जा रहा है। जिससे लोग सीधे अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें। इसके अलावा इस सड़क को चोला रेलवे स्टेशन और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ भी जोड़ा जाएगा। 

लाइफलाइन बनेगी यह सड़क
यह प्रोजेक्ट न केवल ग्रेटर नोएडा की लाइफलाइन बनेगा। बल्कि यमुना सिटी के नागरिकों के लिए भी एक अहम कनेक्टिविटी पॉइंट साबित होगा। ग्रेटर नोएडा के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से क्षेत्र में बसे उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि यह देश के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब के साथ जुड़ेगा। जिससे उनका माल तेजी से और सुगमता से पहुंचाया जा सकेगा।

अन्य खबरें