Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना पुलिस की मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने फरार होने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल के दो अन्य साथियों को काबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
गौर सिटी 2 के पास हुई मुठभेड़
नोएडा सेन्ट्रल के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना पुलिस टीम मंगलवार तड़के नया हैबतपुर चौकी क्षेत्र में गौर सिटी 2 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवारों ने बाइक रोकने के बजाए बाइक को दौड़ा दिया और वहां से फरार होने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा करना शुरू कर दिया।
दो आरोपियों ने किया फरार होने का प्रयास
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस दौरान बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में बाबूगढ जिला हापुड हाल पता बम्हैटा गाजियाबाद निवासी मोनू यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने काबिंग करके फरार हुए दोनो बदमाश चिपियाना बिसरख निवासी मुकेश और लाल कुंआ गाजियाबाद निवासी पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है।