ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक : नामी सोसाइटी में बच्चे पर जानलेवा हमला, टहलने गए मासूम का पैर नोचा

Tricity Today | टहलने गए मासूम का पैर नोंचा 



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गैलेक्सी नॉर्थ एवेंयू-2 सोसाइटी का है, जहां शनिवार देर रात एक आवारा कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है, लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

कब और केस हुई घटना 
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि घटना देर रात की है, जब कुछ लोग सोसाइटी परिसर में घूम रहे थे। अचानक आवारा कुत्तों का एक समूह बच्चे की ओर दौड़ पड़ा। बच्चा जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन एक कुत्ते ने उसके पैर पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके पैर पर गहरे घाव का इलाज चल रहा है।

सोसाइटी में टहलने से भी डर रहे लोग 
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह कुत्ता इससे पहले भी सात से ज्यादा लोगों को काट चुका है। बार-बार शिकायत के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। सोसाइटी के निवासी लगातार इस मुद्दे को प्राधिकरण के समक्ष उठा रहे हैं, लेकिन हर बार उनकी शिकायतों की अनदेखी की जा रही है। सोसाइटी वासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रामक व्यवहार से बच्चों और बुजुर्गों में दहशत का माहौल है। लोग शाम के बाद सोसाइटी में टहलने से भी डर रहे हैं।

अन्य खबरें