Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार को बाल कल्याण समिति की टीम ने कार्रवाई की है। यहां बाल विवाह किए जाने की सूचना पर पहुंची टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 15 वर्षीय किशोरी को रेस्क्यू कर लिया। जानकारी मिली थी कि किशोरी के परिजन 15 नवंबर को रिश्तेदारी के युवक से उसकी शादी कराने की योजना बना रहे थे। टीम ने किशोरी को रेस्क्यू करके उसे बालिका सुरक्षा गृह में सुरक्षित स्थान पर रखा। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस को डायल 112 पर मिली थी बाल विवाह की सूचना
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि तिगड़ी गोल चक्कर के पास एक परिवार नाबालिग किशोरी का विवाह करने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत की। हालांकि किशोरी के परिजन दस्तावेज़ दिखाने में आनाकानी कर रहे थे। जिससे टीम को शक हुआ और उन्होंने कार्रवाई करते हुए किशोरी को रेस्क्यू करके उसे बालिका सुरक्षा गृह में सुरक्षित स्थान पर रखा। अधिकारियों के अनुसार, किशोरी ने अपनी काउंसलिंग में खुलासा किया कि वह कभी स्कूल नहीं गई और वह मूलरूप से आगरा की निवासी है।
काउंसलिंग के बाद न्यायालय के सामने किया जाएगा पेश
अधिकारियों के अनुसार, किशोरी की उम्र लगभग 15 वर्ष है। किशोरी के परिजन विवाह के लिए दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर रहे थे, जबकि पड़ोसियों ने बताया कि 15 नवंबर को विवाह की तारीख तय की गई थी। टीम ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां उसे और उसके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। बाल विवाह को रोकने में बाल कल्याण समिति की यह पहल सराहनीय रही। किशोरी की काउंसलिंग के बाद अब उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बालिका के भविष्य और अधिकारों की रक्षा के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा की गई यह पहल समाज में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी।