ग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस

Tricity Today | चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के छोटी मिलक स्थित प्राचीन मनोकामना मंदिर में भगवान चित्रगुप्त के प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। वर्ष 2023 में भगवान चित्रगुप्त की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, इस वर्ष 2024 में चित्रांश परिवार ने उनके मूर्ति स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

एक महीने से चल रही थी तैयारी
चित्रांश परिवार द्वारा पिछले एक महीने से स्थापना दिवस की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान मूर्ति स्थल को सजाया गया और वहां आरती व स्तुति के श्लोक फ्लैक्स पर अंकित कराए गए। पूजा कार्य अजय खरे और डॉ. राजीव वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें भगवान चित्रगुप्त की कथा का पाठ, हवन, आरती, और भजन-कीर्तन शामिल थे। भजन की जिम्मेदारी डॉ. दीपक सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव और मंदिर के व्यवस्थापक पवन ने संभाली और उन्होंने भक्तिमय वातावरण को जीवंत बना दिया।

ये लोग रहे मौजूद
इस आयोजन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव और चित्रांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा सहित नोएडा एक्सटेंशन की विभिन्न सोसायटी से आए सैकड़ों श्रद्धालु परिवारों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चित्रांश परिवार के अजय लाल श्रीवास्तव, कमलाकांत श्रीवास्तव, संजय मणि, राकेश श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, नीता श्रीवास्तव, नलिनी श्रीवास्तव, विदिशा सिंह, चितरंजन सरन और टी.पी. श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

अन्य खबरें