ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए खुशखबरी : इटेड़ा गोल चक्कर होगा बंद, नए यू-टर्न से मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग ट्रैफिक जाम से परेशान रहते है। इसको लेकर प्राधिकरण द्वारा समस्या से राहत दिलाने के लिए 130 मीटर रोड पर इटेड़ा के पास बन रहे यूटर्न का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जो अब लगभग पूरा हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह अगले महीने यह चालू हो जाएगा।

क्रॉसिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और इटेड़ा को मिलेगी राहत
पर्थला फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद से 130 मीटर रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया। इटेड़ा गोल चक्कर को बंद कर दोनों तरफ यू-टर्न बनाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्राधिकरण के अनुसार "अगले 10-15 दिनों में यह यू-टर्न ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इससे क्रॉसिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और इटेड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को विशेष राहत मिलेगी।" इस बीच प्राधिकरण गौर सिटी के आस-पास जाम की समस्या से निपटने के लिए अंडरपास निर्माण की योजना पर भी काम कर रहा है।

रेड लाइट लगाने की मांग
नई व्यवस्था के तहत सेक्टर-16बी पेट्रोल पंप के सामने बने यू-टर्न से वाहन चार मूर्ति गोल चक्कर की ओर जा सकेंगे। वहीं, एक मूर्ति गोल चक्कर से आने वाले वाहन शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए इटेड़ा गोल चक्कर के आगे बने यू-टर्न का उपयोग करेंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने गोल चक्करों को हटाकर रेड लाइट लगाने की मांग भी उठाई है।

अन्य खबरें