छठ महापर्व : गौर सिटी में भक्ति भाव से संपन्न हुआ छठ पूजा का खरना अनुष्ठान

Tricity Today | गुड़ की खीर का प्रसाद ग्रहण करते हुए



Greater Noida West : आस्था का महापर्व छठ पूजा बुधवार को गौर सिटी में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन, जिसे खरना कहा जाता है। हजारों व्रतियों ने दिन भर उपवास रखा और शाम को स्नान कर पूरी विधि-विधान से रोटी और गुड़ की खीर का प्रसाद तैयार किया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को व्रतियों ने सूर्य भगवान की आराधना कर इस प्रसाद को ग्रहण किया, जिससे उनका 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हो गया।

ठेकुआ और अन्य पकवान होंगे तैयार
छठ पूजा के अगले दिन यानी गुरुवार को षष्ठी तिथि पर व्रतियां पवित्रता के साथ अपने हाथों से ठेकुआ और अन्य पारंपरिक पकवान तैयार करेंगी। शाम को बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल और अन्य प्रसाद लेकर वे छठ घाट पर जाकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। इसके बाद सप्तमी तिथि को शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत समाप्त करेंगी, जिसे पारण कहा जाता है।

ये लोग रहे मौजूद
खरना के प्रसाद का विशेष महत्व है और श्रद्धालुओं में इसे ग्रहण करने के प्रति गहरी आस्था है। इस अवसर पर गौर सिटी छठ पूजा समिति के कई गणमान्य सदस्यों जैसे मधुकर मिश्रा, आनंद कृष्ण, और अभिमन्यु जी के घर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा, जहां भक्तों ने सम्मानपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

अन्य खबरें