Greater Noida West : एरोस सम्पूर्णम सोसाइटी में लगेंगे मल्टीपॉइंट बिजली कनेक्शन, एनपीसीएल करेगा सपने साकार

Tricity Today | एरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासी और NPCL के अफसर



Greater Noida West : एरोस सम्पूर्णम सोसाइटी में एनपीसीएल (NPCL) के अधिकारियों ने मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए निवासियों से सहमति पत्र प्राप्त करने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया। यह कदम 16 मई 2024 को प्रकाशित खबर के बाद उठाया गया है। निवासी लंबे समय से इस मल्टीपॉइंट कनेक्शन की मांग कर रहे थे और अब अपने सपने को साकार होते देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

एनपीसीएल अधिकारियों ने किया समाधान
सम्पूर्णम क्लब हाउस में आयोजित एक बैठक में एनपीसीएल अधिकारियों ने निवासियों के सवालों और समस्याओं का समाधान किया। मल्टीपॉइंट कनेक्शन के फायदों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर अभियान एक सप्ताह में पूरा होना चाहिए, उसके बाद दो महीने के भीतर सभी सिंगल पॉइंट कनेक्शन को मल्टीपॉइंट कनेक्शन में बदल दिया जाएगा।

निवासियों में दिखा उत्साह
एरोस सम्पूर्णम के निवासियों ने मल्टीपॉइंट कनेक्शन की पहल का स्वागत किया। उनमें काफी उत्साह देखा गया है। निवासियों का मानना है कि इससे उनकी बिजली बिलों में काफी बचत होगी। इस दौरान मोम्पी गुरिया, चंदन सिंह, अमिताभ मोदी, जयपाल सिंह, गगन सिंघल, कमल दास, राखी वर्मा, अभिषेक गौरव शर्मा, शशिधर भट्ट, शशिकांत, पूनम शर्मा, जयश्री चौहान, द वेलफेयर टीम के सदस्य और तन्मय समेत कई निवासियों ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अन्य खबरें