62 वारदातें, 20 मुकदमे और अब एनकाउंटर : नोएडा में शातिर अपराधी का खेल खत्म, क्राइम कुंडली जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Tricity Today | नोएडा में शातिर अपराधी का खेल खत्म



Noida News : वो कहते है कानून के हाथ लंबे होते है अपराधी कितना भी शतिर किस्म का क्यों न हो अपनी किसी न किसी गलती से वो पकड़ा ही जाता है। इसी बीच नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के अपराध जगत में दहशत फैलाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। इसी के साथ उनका एक और साथी भी गिरफ्तार हुआ है। यह खबर आम जनता के लिए राहत भरी है, लेकिन इस अपराधी की क्राइम कुंडली जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

ऐसे फंसाया मछली को जाल में 
सेन्ट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बुधवार को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस और CRT टीम ने दादरी मेन रोड पर एक रूटीन चेकिंग के दौरान एक बड़ी मछली को जाल में फंसा लिया। बिना नंबर प्लेट की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और ककराला पुस्ता पर उन्हें घेर लिया। घिरे हुए अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक फरार हो गया। घायल अपराधियों की पहचान संदीप उर्फ लक्की और सोनू उर्फ चटनी के रूप में हुई है। बाद में, फरार हुए तीसरे अपराधी शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।  62 मोबाइल फोन बरामद हुए
पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 62 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक अपराधी, सोनू उर्फ चटनी, गाजियाबाद का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में 20 मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि ये अपराधी एनसीआर क्षेत्र में घरों, दुकानों से चोरी, राहगीरों के मोबाइल छीनने, मोटरसाइकिल चोरी और अवैध शराब की तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त थे। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की कई वारदातों पर अंकुश लगेगा। 

शहर में बढ़ रही छिनैती की घटनाएं 
आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में स्नैचिंग करने वाले काफी सक्रीय हो गए है। आए दिन राह चलते लोगों को निशाना बनाते है। कल ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेन को छीनकर भागने वाले बदमाशों से एक महिला भीड़ गयी। ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस भी सक्रीय है। सीसीटीवी और पीवीआर से शहर में निगरानी रखी जा रही है। वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में कुख्यात अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कई अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर रही है।

अन्य खबरें