Greater Noida BREAKING : यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मथुरा से दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार और महिंद्रा पिकअप में टक्कर, 5 लोग घायल

Tricity Today | क्षतिग्रस्त गाड़ी



Greater Noida Yamuna Expressway : बुधवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। 

हादसा बहुत भयंकर हुआ
घटना के बाद डायल 112 टीम, एक्सप्रेसवे राहत दल और दनकौर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर उच्च अधिकारी भी मौजूद हैं। सड़क हादसा होने की वजह से थोड़ी थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसको पुलिस ने सामान्य करवा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों लोगों को कहना है कि हादसा बहुत भयंकर हुआ।

मौके पर चीख-पुकार मची
जानकारी के मुताबिक रेनॉल्ट क्लाइंबर गाड़ी में सवार होकर एक परिवार मथुरा से नोएडा की तरफ जा रहा था। रास्ते में दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर क्लाइंबर कार और महिंद्रा पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर चीख-पुकार मच गई।  

पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची। किसी तरीके से गाड़ी में मौजूद लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। आगे की कार्यवाही दनकौर थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है। रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर स्थिति सामान्य है।

अन्य खबरें