बड़ी खबर : आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी नहीं छोड़ा, सरकारी जमीन दोबारा बेचकर 40 लाख रुपये का फ्रॉड

Tricity Today | Greater Noida Authority



Greater Noida News : जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव का है। जहां कुछ आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बेची गई जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसी जमीन को दोबारा बेचने का प्रयास किया। मामले में ठगी का शिकार हुए खरीदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

कैसे किया फ्रॉड
वैदपुरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने भनौता गांव में 0.960 हेक्टेयर का एक भूखंड खरीदा था। जिसकी कीमत 16 लाख 32 हजार रुपये तय की गई थी। इस सौदे के बाद जमीन का दाखिल खारिज भी उनके पक्ष में हो गया। इसके बाद आरोपियों ने नरेंद्र को एक और भूखंड दिखाकर उसे खरीदने का प्रस्ताव दिया। जिसकी कीमत 40 लाख रुपये थी। नरेंद्र ने इस सौदे के तहत 35 लाख 50 हजार रुपये नकद और बैंक खातों के माध्यम से आरोपियों को भुगतान कर दिए।

एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू
नरेंद्र का आरोप है कि जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी हुई है। आरोपियों ने पहले से प्राधिकरण को बेची हुई जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर उसे दोबारा बेचने का सौदा कर दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जमीन के फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी  
खेड़ी भनौता गांव में जमीन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर खरीदारों को धोखा देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। जमीन माफिया अक्सर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भोले-भाले खरीदारों को ठगने के प्रयास में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जमीन के असली दस्तावेजों की जांच कर रही है। 

आम जनता से अपील
पुलिस और प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि किसी भी जमीन का सौदा करने से पहले पूरी जानकारी जुटाएं और सतर्क रहें। जमीन से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज की जांच के लिए अधिकारियों से संपर्क करें। इस मामले ने एक बार फिर जमीन की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़े की समस्या को उजागर कर दिया है।

अन्य खबरें