यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम में फर्जीवाड़े का प्रयास : सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने डीसीपी साद मियां खान को किया कॉल, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | डीसीपी साद मियां खान और सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जो प्राधिकरण में प्लॉट के लिए आवेदन करने आए लोगों को भूखंड दिलाने का झांसा दे रहे थे। यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने खुद इस मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान को कॉल करके जानकारी दी। डीसीपी ने सख्त कार्रवाई का सीईओ को आश्वासन दिया है। 

कैसे किया फर्जीवाड़े का प्रयास
दरअसल, यमुना प्राधिकरण ने दिवाली के मौके पर सेक्टर-24 में 451 भूखंडों की योजना लॉन्च की थी। शुक्रवार को प्राधिकरण परिसर में एक बैंक में कई लोग आवासीय भूखंड के लिए लोन कराने पहुंचे थे। इसी दौरान दो ठग वहां पहुंचे और लोगों को प्लॉट दिलाने का झांसा देने लगे। कुछ लोगों ने इस संदिग्ध गतिविधि की शिकायत मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

डॉ.अरुणवीर सिंह ने खुद किया डीसीपी को कॉल
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने डीसीपी शाद मियां खान को कॉल कर मामले की जानकारी दी। अब इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण के अफसरों ने कहा कि ऐसे धोखेबाज लोगों से जनता को बचना होगा। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के बाद काफी अपराधी एक्टिव हो गए हैं, जो लोगों को मूर्ख बनाकर रुपए हड़पने का काम कर रहे हैं।

अन्य खबरें