Greater Noida : जीएल बजाज कॉलेज को मिला IIRF एजुकेशन इम्पैक्ट अवार्ड, पंकज अग्रवाल ने जताया आभार

Tricity Today | जीएल बजाज कॉलेज को मिला IIRF एजुकेशन इम्पैक्ट अवार्ड



Greater Noida News : जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (GLBIMR) को शिक्षा क्षेत्र में अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित IIRF एजुकेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान GLBIMR को उद्योग के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने और अपने छात्रों को उत्कृष्ट रोजगार अवसर प्रदान करने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार समारोह हयात रीजेंसी, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। जहां संस्थान को 'अग्रणी बी-स्कूल' के रूप में मान्यता दी गई।

रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएगा
इस अवसर पर GLBIMR की निदेशक डॉ. सपना राकेश, सीआरसी के हिमांशु पांडे, और प्रोफेसर डॉ.अरविंद कुमार भट्ट ने इस पुरस्कार को संस्थान की ओर से स्वीकार किया। कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स (FWA) द्वारा किया गया था। जिसमें 7वें उद्योग-अकादमिक वार्षिक सम्मेलन 2024 का भी आयोजन हुआ। इस सम्मेलन का विषय "रोजगार और रोजगार योग्यता: कर्व में वृद्धि" था। जिसमें भारत में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और रोजगार योग्यता को सुधारने के लिए चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गई।

भविष्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान
इस अवसर के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच (NETF), एनएएसी और एनबीए के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे ने प्रमुख भाषण दिया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत के युवाओं की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और एक उच्च-कुशल कार्यबल के निर्माण के लिए उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक प्रशिक्षित और सक्षम युवा कार्यबल देश के भविष्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

पंकज अग्रवाल ने जताया आभार
इस उपलब्धि पर जीएल बजाज शिक्षण समूह के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा, "यह पुरस्कार हमें अपने उद्योग संबंधों को और अधिक मजबूत करने और अपने छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है।" उन्होंने संस्थान की इस सफलता में सहयोग देने वाले सभी उद्योग भागीदारों, संकाय सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। GLBIMR को मिले इस सम्मान ने न केवल संस्थान के प्रयासों को सराहा है। बल्कि शिक्षा और उद्योग के बीच बेहतर संबंधों को स्थापित करने में उनकी भूमिका को भी मजबूत किया है।

अन्य खबरें