Greater Noida : यमुना प्राधिकरण कार्यालय में घुसकर बड़े फर्जीवाड़े का प्रयास, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Tricity Today | Yamuna Authority



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण कार्यालय में प्लॉट ट्रांसफर की कोशिश में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने खुद को प्लॉट का मूल आवंटी बताकर उसे किसी और के नाम ट्रांसफर करने का प्रयास किया। इस मकसद से मूल आवंटी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। प्राधिकरण ने आरोपी और प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

क्या है पूरा मामला
प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में मामला दर्ज कराया। सेक्टर-20 में दिल्ली निवासी बाल किशन बंसल के नाम 300 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित है। बुधवार को दिल्ली निवासी तेजपाल सिंह एक प्रॉपर्टी डीलर और एक वकील के सहायक के साथ प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। तेजपाल सिंह ने खुद को प्लॉट का आवंटी बताते हुए प्लॉट को जितेंद्र सिंह के नाम पर ट्रांसफर करने की मांग की। 

ऐसे हुआ खुलासा
वरिष्ठ अधिकारी ने जब प्लॉट के एग्रीमेंट टू सेल के दस्तावेजों की जांच की तो दस्तावेज फर्जी पाए गए। मामले का खुलासा होते ही प्राधिकरण ने संबंधित तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने आरोपी और प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। इस मामले में बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अन्य खबरें