गौतमबुद्ध नगर में निवेश करेगी ऑस्ट्रेलियन कंपनी : 21 नवंबर को करेंगे दौरा, तीनो प्राधिकरण के सीईओ होंगे बैठक में मौजूद

Tricity Today | Symbolic Image



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द ही एक नया 'अमेरिका सिटी' बसने जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हुए समझौते के अनुसार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के साथ जापानी और कोरियन सिटी भी विकसित की जाएगी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया कंपनी भी अपने मंत्री के साथ जल्द ही गौतमबुद्ध नगर आएगी।

अमेरिकी कंपनियों ने 1200 एकड़ भूमि की मांग की
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि अमेरिकी कंपनियों ने दुनिया भर में ग्रोइंग इकोनॉमी वाले देशों का सर्वेक्षण किया। जिसमें वियतनाम और ताइवान सहित भारत के विभिन्न राज्यों का दौरा किया गया। विस्तृत अध्ययन के बाद उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए चुना गया है। परियोजना के पहले चरण में अमेरिकी कंपनियों ने 1200 एकड़ भूमि की मांग की है, जिसमें से 100 एकड़ का आवंटन पहले ही किया जा चुका है। इस क्षेत्र में विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान भी आएगा। ग्रुप हाउसिंग के लिए भी भूमि की मांग की गयी है।

मुख्य सचिव ने भेजा पत्र
इसी बीच मुख्य सचिव की ओर से प्राप्त पत्र के अनुसार 21 नवंबर को एक ऑस्ट्रेलिया प्रतिनिधिमंडल मंत्री के साथ दौरे पर आ रहा है। इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सीईओ को विशेष बैठक के लिए बुलाया गया है। 'इन्वेस्ट यूपी' के तहत भी कई प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं, जिन पर मुख्य सचिव स्तर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। यह परियोजना न केवल क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश का केंद्र भी बनाएगी।

जापानी सिटी के विकास का कार्य दिसंबर से हो सकता है शुरू
जापानी सिटी के विकास का कार्य दिसंबर माह से शुरू होने की संभावना है। औद्योगिक नीति में विशेष छूट को लेकर वार्ता चल रही है और अगले डेढ़ महीने में आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि इस परियोजना से क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अवसंरचना विकसित होगी और यह नया 'स्मार्ट सिटी' भारत के विकास का नया प्रतीक बनेगा।

अन्य खबरें