Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को कई जगह शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इनमें जेवर नगर पंचायत भी शामिल है। जेवर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहे। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नारायण महेश्वरी ने एकतरफा जीत हासिल की और समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुई। भारतीय जनता पार्टी की शर्मनाक हार के लिए जेवर कस्बे के लोग गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है, "सांसद ने मनमानी की। उन्होंने ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित और बेइज्जत करने वाले व्यक्ति को चुनाव मैदान में लाकर खड़ा कर दिया। आत्मसम्मान की रक्षा के लिए समाज को भाजपा प्रत्याशी और सांसद का विरोध करना पड़ा है।"
अनिल कुमार शर्मा कहते हैं, "नारायण माहेश्वरी कारोबारी हैं। पहले ईंट भट्टे का संचालन करते थे। तीन बेटे हैं। पहली बार चुनाव लड़ा और जीता है। समाज सेवा करते हैं। धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। भाजपा ने टिकट चयन ठीक नहीं किया। घोघरी माता मंदिर पर विवाद किया। ब्राह्मण समाज पर गोली चलाने का आरोप लगा। धर्मेंद्र अग्रवाल जेवर नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। उस वक्त दाऊजी के मंदिर परिसर में सफाई नहीं होने दी थी। इन कारणों से ब्राह्मण समाज ने खुलकर विरोध किया। संघ-भाजपा के पुराने कार्यकर्ता नीरज गोयल को पार्टी ने नजरअंदाज किया। इससे वैश्य समाज साथ नहीं आया। धर्मेंद्र के सहयोगियों पर निचले तबके की जमीनों पर कब्जे करने के आरोप हैं। लिहाजा, वहां भी विरोध हुआ।"
रन्हेरा कॉलेज पूर्व प्रधानध्यापक केके शर्मा ने कहा, "ब्राह्मण समाज के लोग इकट्ठा होकर सांसद महेश शर्मा के पास गए थे। उनसे हमने किसी ब्राह्मण को चुनाव लड़ाने की मांग की थी। उन्होंने जवाब दिया कि वैश्य समाज से किसी को चुनाव लड़ाएंगे। जब हमने धर्मेंद्र अग्रवाल के नाम पर असहमति जाहिर की तो उन्होंने कहा कि तुम लोगों को निमंत्रण भेजकर सलाह लेने नहीं बुलाया है। मुझे जेवर क्षेत्र से कोई अपेक्षा भी नहीं है।" केके शर्मा आगे कहते हैं कि सांसद ने पूरे समाज को अपमानित किया। उन्होंने समाज को अपमानित करने वाले को टिकट दिया। अब परिणाम सबके सामने हैं।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद सांसद महेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर भाजपा के लिए वोट मांगे थे लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। अब नतीजे सामने हैं। जेवर निकाय पर भाजपा उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के धर्मेन्द्र को कुल 2,500 वोट मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार से आगे समाजवादी पार्टी के औरंगजेब अली निकल गए। उनको 4,752 वोट मिले हैं। जेवर के अलावा जहांगीरपुर और बिलासपुर में भी निर्दलीय उम्मीदवारों ने चेयरमैन की सीट पर कब्जा किया है।
समाजवादी पार्टी दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर
जेवर के निर्वाचन अधिकारी अमित द्विवेदी ने बताया कि जेवर नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नारायण माहेश्वरी ने जीत हासिल की है। उनको 9,281 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के औरंगजेब अली को कुल 4,752 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र को 2,500 वोट मिले हैं।