नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन की बड़ी उपलब्धि, राष्ट्रपति ने 51 पावर वीमेन में शामिल किया 

Tricity Today | राष्ट्रपति ने 51 पावर वीमेन में शामिल किया 



Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के विकास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव आ गया है। 15 नवंबर से एयरपोर्ट अपने दूसरे चरण का परीक्षण संचालन शुरू करने जा रहा है, जो अगले साल अप्रैल में होने वाले कमर्शियल लॉन्च की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इस बीच एयरपोर्ट को एक और उपलब्धि मिली है। एनआईए की मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन (Kiran Jain) को भारतीय विमानन में उनके योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू (Draupadi Murmu) द्वारा 51 महिलाओं में शामिल किया गया है।
NIA एक्स ने अकाउंट से पोस्ट किया 
नोएडा एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है "NIAirport के लिए एक और उपलब्धि! हमारी मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा भारतीय विमानन में उनके योगदान के लिए 51 असाधारण महिलाओं में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। उनका नेतृत्व और विमानन के प्रति जुनून हम सभी को प्रेरित करता है।"

25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो उड़ानें
15 दिसंबर तक चलने वाले इस परीक्षण चरण में अकासा, इंडिगो और एयर इंडिया की दैनिक परीक्षण उड़ानें शामिल होंगी। इस दौरान एकत्र किए गए आंकड़े 20 दिसंबर तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंपे जाएंगे। इसके बाद एयरपोर्ट अपने एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा, जिस पर 20 मार्च, 2025 तक निर्णय की उम्मीद है। वाणिज्यिक संचालन की योजना के अनुसार, 17 अप्रैल 2025 को एयरपोर्ट से 30 उड़ानें शुरू होंगी - 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो उड़ानें। अंतरराष्ट्रीय मार्गों में ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई शामिल हैं, जबकि घरेलू उड़ानें लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और देहरादून जैसे शहरों को जोड़ेंगी।

अन्य खबरें