नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महीने तक उड़ेंगे जहाज : DGCA को रिपोर्ट भेजने के 90 दिन में मिलेगा लाइसेंस, अकासा और इंडिगो भरेंगी उड़ान

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की शुरुआत अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में बताया कि एयरपोर्ट के लिए कैलिब्रेशन फ्लाइट्स का अप्रूवल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से प्राप्त हो चुका है।
परीक्षण उड़ानों की रिपोर्ट DGCA को भेजेंगे 
डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अगले एक महीने तक आकासा, इंडिगो और एयरपोर्ट अथॉरिटी की फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर परीक्षण उड़ानें भरेंगी। इन परीक्षण उड़ानों की रिपोर्ट DGCA को सौंपी जाएगी, जिस पर 90 दिनों के भीतर एरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा। यदि 20 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो 20 मार्च तक लाइसेंस मिलने की संभावना है।

यूरोप के लिए पहले दिन से ही उड़ानें
एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की योजना पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि प्रारंभ में तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिनके लिए IATA से अनुमति प्राप्त होगी। यूरोप के लिए पहले दिन से ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी। घरेलू सेक्टर में, उत्तर प्रदेश और देश के प्रमुख महानगरों के लिए 25 उड़ानें संचालित की जाएंगी। साथ ही, तीन कार्गो उड़ानें भी प्रारंभ से ही शुरू होंगी।

प्रबंधन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपा 
तकनीकी तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लैंडिंग सिस्टम पूरी तरह कार्यशील हो चुका है, कैलिब्रेशन कार्य संपन्न हो चुका है, और रनवे को भी मंजूरी मिल चुकी है। एयरपोर्ट का प्रबंधन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिसंबर से जनवरी तक लो सीजन के दौरान संचालन बंद रहेगा। यह एयरपोर्ट 17 अप्रैल से पहले किसी भी दिन चालू हो सकता है। इस तरह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही उत्तर भारत का एक प्रमुख हवाई अड्डा बनने के लिए तैयार है, जो न केवल यात्री सेवाओं बल्कि कार्गो संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अन्य खबरें