Greater Noida Desk : इंस्टाग्राम ने अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। जो डायरेक्ट मैसेज (DMs) में आने वाली रिक्वेस्ट्स को छांटने और फिल्टर करने की सुविधा देगा। इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स अपने अकाउंट पर मिलने वाले मैसेज रिक्वेस्ट्स को उनके प्रकार के आधार पर फिल्टर कर सकेंगे। जिससे अब उन्हें सभी मैसेज को स्क्रॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक वीडियो में बताया कि इस नए फीचर के तहत क्रिएटर्स दो प्रमुख श्रेणियों के आधार पर DMs में मैसेज रिक्वेस्ट्स को छांट सकते हैं। इसके अलावा क्रिएटर्स अब वेरिफाइड अकाउंट्स, व्यवसायों, अन्य क्रिएटर्स और सब्सक्राइबर्स से प्राप्त मैसेजेस को भी फिल्टर कर सकते हैं।
यह भी होगा खास
उदाहरण के लिए अगर किसी क्रिएटर को सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स से आए मैसेज को देखना है तो वे इस फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा उन्हें उन महत्वपूर्ण मैसेजेस को पहचानने में मदद करेगी जो उनके काम के लिए खास मायने रखते हैं।
क्रिएटर्स और व्यवसायों के लिए फायदेमंद
एडम मोसेरी ने कहा कि, “यह नया फीचर क्रिएटर्स को उन जरूरी मैसेज को जल्दी से ढूंढने में मदद करेगा जिन्हें वे मिस नहीं करना चाहते।” इसके जरिए क्रिएटर्स अब अपने समय की बचत कर सकेंगे और अपने कंटेंट पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएंगे। साथ ही यह फीचर उन व्यवसायों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा जो ग्राहकों से जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं।