ग्रेटर नोएडा में बवाल : छोटी सी बात पर कॉलेज के अंदर छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई हुए लहूलुहान

Google Image | थाना दनकौर



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र स्थित बीडीआरडी इंटर कॉलेज में बेंच पर बैठने को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। घटना में 4 छात्र घायल हो गए। क्लास टीचर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों के दोनों गुटों को खदेड़कर का माहौल को शांत किया। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर में स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ाई चल रही थी, तभी एक छात्र के दूसरे छात्र की बेंच पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी ने जल्द ही मारपीट का रूप ले लिया और दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए। छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों, बेंच और कुर्सियों से हमला करना शुरू कर दिया। यह मारपीट इतनी बढ़ गई कि पूरी क्लास में अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबे के बीच दूसरी क्लास के छात्र भी मैदान में आ गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।हंगामे और मारपीट में घायल हुए चार छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा
कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रण में किया। हालांकि इस दौरान कई छात्र पुलिस और शिक्षकों को चकमा देकर कॉलेज से भाग निकले।पुलिस ने मारपीट में शामिल कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कॉलेज से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट को शांत कराया। कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कॉलेज करेगा कार्रवाई 
कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधन ने पुलिस से छात्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है।

अन्य खबरें