गौतमबुद्ध नगर के 20 लाख लोगों के लिए बड़ी खबर : घर रजिस्ट्री और किसान समेत इन मुद्दों पर हो रही बोर्ड बैठक, ग्रेटर नोएडा पहुंचे योगी के अफसर

Tricity Today | Gautam Buddha Nagar



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के करीब 20 लाख लोगों के लिए यह काम की खबर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में योगी सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है। इस बोर्ड बैठक में घर रजिस्ट्री और किसानों समेत काफी मुद्दों को रखा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जिले के तमाम दिग्गज अधिकारी मौजूद है। इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता अपन मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं। इस बैठक पर जिले की सभी लोगों की नजर है। जिसमें घर रजिस्ट्री का मुद्दा तो उठ रहा है, साथ में आम जनता को भी काफी फायदे मिल सकते हैं।

करीब 20 मुद्दों को रखा जाएगा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक चल रही है। इसमें 20 से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिसमें किसानों, आवंटियों और फ्लैट खरीदारों को राहत मिल सकती है। इसके अलावा औद्योगिक भूखंडों की आवंटन दर में बढ़ोतरी पर भी फैसला हो सकता है। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं। बोर्ड रूम में होने वाली बैठक में 20 से अधिक प्रस्ताव रखे जाने की उम्मीद है। किसानों को 10 प्रतिशत आबादी प्लाट देने, नए जमीन अधिग्रहण कानून के लाभ दिए जाने, भूमिहीनों के लिए वेंडिंग जोन में आरक्षण, किसान कोटा के प्लाटों में व्यावसायिक नक्शा पास करने आदि के प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे जा सकते हैं।

बोर्ड एजेंडे में शामिल है अमिताभकांत समिति का फैसला
बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की सिफारियों के लिए भी एक प्रस्ताव है। सरकार ने सिफारिशों को लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। अब बोर्ड से पास कराकर इन सिफारिशों को लागू किया जाएगा। बोर्ड से मुहर के बाद खरीदारों की रजिस्ट्री हो सकेंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण औद्योगिक भूखंडों की आवंटन दर बढ़ाने की तैयारी में है। आवंटन दर में 10 प्रतिशत तक वृद्धि की जा सकती है। इसके अलावा कई नीतिगत प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। अंसल गोल्फ लिंक वन सोसाइटी को टेकओवर करने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है।

अन्य खबरें