Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास सेक्टर-28 में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) में निवेश को लेकर एक और कंपनी ने कदम बढ़ाया है। चेन्नई की मुरुगप्पा कंपनी (Murugappa Company) और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के बीच 20 एकड़ जमीन के आवंटन पर सहमति बन गई है। कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के प्रस्ताव काफी पसंद आए हैं और उन्होंने यहां पर निवेश करने का निर्णय लिया है।
कंपनी का 74,220 करोड़ रुपये का रिवेन्यू
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह (CEO Dr. Arunvir Singh) ने जानकारी दी कि मुरुगप्पा कंपनी का रिवेन्यू 74,220 करोड़ रुपये है और यह देश की 500 फॉर्च्यून कंपनियों में शामिल है। यह कंपनी यहां पर डायलाइजर, ब्लड ट्यूबिंग, एवी फिस्टुला, डायलिसिस मशीन, एनेस्थीसिया किट, सुई और मास्क जैसे मेडिकल उपकरण बनाएगी।
अब तक 76 कंपनियों का आवंटन हुआ
मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 76 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें से कई देश-विदेश की बड़ी कंपनियां हैं, जो अपनी यूनिट स्थापित करेंगी और विभिन्न मेडिकल उपकरणों का उत्पादन करेंगी। वर्तमान में 10 कंपनियों की यूनिट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और 5-6 यूनिट्स का संचालन इसी साल शुरू होने की उम्मीद है। नवंबर-दिसंबर तक इनमें से कई यूनिट्स का संचालन शुरू हो जाएगा।
जल्द होंगे सभी के नक्शे पास
इसके अलावा बाकी कंपनियों ने भी अपने नक्शे पास कराने के लिए प्राधिकरण में आवेदन किया है। अगले एक-दो महीनों में और भी यूनिट्स का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इस निवेश से नोएडा का मेडिकल डिवाइस पार्क न केवल क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत को मेडिकल उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा।