Cm Yogi Adityanath 2 Days Tour In West Up From Sunday Will Visit 5 Districts Including Gautam Buddh Nagar And Ghaziabad Full Information
BIG BREAKING : सीएम योगी का रविवार से वेस्ट यूपी में शुरू होगा 2 दिन का दौरा, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत इन 5 जिलों का दौरा करेंगे, कार्यक्रम जारी
Tricity Today | सीएम योगी का रविवार से वेस्ट यूपी में शुरू होगा 2 दिन का दौरा
Yogi Adityanath visit to west UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को वेस्ट यूपी का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री का दौरा सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। वह सबसे पहले गौतमबुद्ध नगर आएंगे। इसके बाद मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का भ्रमण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पांचों जिलों में कोरोनावायरस के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और रोकथाम के उपायों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। नोएडा में मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
लखनऊ राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह 9:00 बजे अपने 5-कालिदास मार्ग स्थित आवास से गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 10:15 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नोएडा में बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद नोएडा सेक्टर-6 में इंदिरा गांधी कला केंद्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करेंगे। 11:00 बजे सेक्टर-16ए एनटीपीसी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यहां प्रेस ब्रीफिंग भी होगी। मुख्यमंत्री जिले के किसी एक गांव का दौरा भी करने जाएंगे।
दोपहर करीब 1:30 बजे बोटैनिकल गार्डन से मेरठ के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे
दोपहर करीब 1:30 बजे बोटैनिकल गार्डन से मेरठ के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। मेरठ में मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का दौरा करेंगे। मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक होगी। यहां से मेरठ मंडल के बाकी जिलों के डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री मेरठ के जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। प्रेस ब्रीफिंग भी होगी।
गाजियाबाद में रात्रि प्रवास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री मेरठ से गाजियाबाद के लिए वापसी करेंगे। गाजियाबाद में भी इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर देखेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री गाजियाबाद में ही रात्रि प्रवास करेंगे। सोमवार की सुबह एकबार फिर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। सीआईएसफ गेस्ट हाउस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह दोबारा जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकों का दौर चलेगा। यहां से मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे सीएसएफ गेस्ट हाउस से मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सोमवार दोपहर से पहले 11 बजे मुजफ्फरनगर पहुंच जाएंगे मुख्यमंत्री
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 11:00 बजे उतरेगा। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर जाएंगे। कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में पहले जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर में भी मीडिया को संबोधित करेंगे। कार से जिले के किसी गांव का भ्रमण करने भी जाएंगे। दोपहर में करीब 1:00 बजे मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
सीएम के दो दिन के दौरे का आखिरी पड़ाव सहारनपुर जिला होगा
सहारनपुर पुलिस लाइन में दोपहर करीब 1:30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। यहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे। सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का दौरा करेंगे। वहां कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली समझेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में वापसी होगी। यहीं जिले के पुलिस, प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सहारनपुर मंडल के बाकी जिलों के डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री सहारनपुर में भी मीडिया को संबोधित करेंगे और किसी एक गांव का दौरा करने जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह दो दिवसीय दौरा समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री शाम करीब 4:30 बजे सरसावा एयरपोर्ट से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए राजकीय वायुयान से उड़ान भरेंगे।