ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित सामुदायिक केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विधायक तेजपाल नागर ने अपनी निधि से 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखा है। मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में विधायक तेजपाल नागर ने सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है। साथ ही विधायक निधि से 50 लाख रुपए देने की बात कही है। अस्पताल के अधीक्षक डा. संजीव सारस्वत ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों के उपचार में काफी बड़ा सहयोग मिलेगा।
आपकों बता दें कि इस समय जिले के अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है। कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही है। पिछले 8 दिनों में 80 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी हैं। जिले में लगातार हालत गंभीर होती जा रही है।