दनकौर कोतवाली के देवटा गांव में शुक्रवार की दोपहर स्कूल और अस्पताल के बीच में एक अजगर लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया। इतने बड़े सांप को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे ही खबर फैली, भारी संख्या में लोग अजगर देखने पहुंच गए। थोड़ी देर में वहां दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव वालों ने बड़ी मेहनत के बाद अजगर को एक बोरे में बंद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर साथ ले गई।
ग्रामीणों ने बताया कि अजगर धान के पूलों में प्राइमरी स्कूल के बाहर सड़क पर रेंग रहा था। इसी बीच गांव के जसवीर भाटी की नजर उस पर पड़ी। उसने मौके पर अपने साथियों को बुला दिया। लोगों ने मिलकर अजगर को एक बोरे में बंद किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ ले गई। इसके बाद ही गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।