Tricity Today | नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए साल पर ड्रोन से होगी निगरानी
कोरोना महामारी की वजह से इस बार नए साल के स्वागत की धमक फीकी रहेगी। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने नए साल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस बार किसी भी कार्यक्रम में सौ लोगों से ज्यादा की भीड़ नहीं रहेगी। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने भी लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है। खासकर उत्पात मचाने वाले लोग सावधान रहें। इस बार नए साल का जश्न सलाखों के पीछे मनाना पड़ सकता है।
डीएम ने कहा है कि, "जनपद गौतमबुद्ध नगर के लोगों को अवैध शराब से बचाने के लिए सात उड़नदस्ते गठित किए गए हैं। इन टीमों में पुलिस, प्रशासन के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह टीमें सक्रिय हो गई हैं। आने वाली 2 जनवरी तक ये पूरी मुस्तैदी से काम करेंगी। ये टीमें अवैध शराब परोसने और बेचने वाले स्थानों पर नजर रखेंगी। इसलिए लोग नए साल पर जश्न मनाते समय सतर्कता बरतें। डीएम ने आगे कहा, ‘इस बार जिले में कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी।‘ कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा। इस बार क्षेत्र के डीसीपी से किसी भी कार्यक्रम के लिए अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। यदि कहीं नियमों की अवहेलना होती है, तो आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि कोविड-19 की इस महामारी के दौर में लोग अपने घरों में ही नए साल का स्वागत करें। इससे न सिर्फ वह खुद सुरक्षित रहेंगे, बल्कि अपनों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम के लिए पहले अनुमित लेनी होगी। किसी भी फंक्शन में सौ से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की भी पूरी जानकारी पुलिस को देनी होगी। पार्टी में डीजे और साउंड सिस्टम का प्रयोग न्यायालय के आदेश के मुताबिक किया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर अवैध शराब और नारकोटिक्स के अड्डों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सात टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें किराना की दुकानों पर शराब बेचने वालों, फल और दूध वाहनों से अवैध शराब की तस्करी करने की शिकायत मिलने पर उनकी चेकिंग करेंगी। अवैध शराब के काम में लिप्त माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। आबकारी की दुकानों, अंग्रेजी-देसी शराब और बीयर की दुकानों की भी जांच की जाएगी। बारकोड और क्यूआर कोड की जांच करेंगी। यह टीम अपनी कार्रवाई से उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराएंगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा, "शहर के लोग जश्न मनाएं लेकिन सोच समझकर पार्टी करें। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति से शराब नहीं खरीदें। बिना लाइसेंस वाले होटल और रेस्टोरेंट में शराब का सेवन नहीं करें। शराब पीकर हुड़दंग करने से बचें। दो जनवरी तक जिले में पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। विशेष टीम छापे मारेंगी। सार्वजनिक स्थानों और कारों में बैठकर शराब पीने वालों पर पुलिस की नजर है।" नए साल के मौके पर जिला पुलिस अलर्ट पर रहेगी। पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। अगर कहीं नियमों का उल्लंघन होगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।