Greater Noida : एक्शन मोड में आईएएस प्रेरणा सिंह, कहा- सेक्टर वासियों को नहीं होनी चाहिए दिक्कतें

Tricity Today | एक्शन मोड में आईएएस प्रेरणा सिंह



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह (आईएएस) ने शुक्रवार को सेक्टर पी-1, पी-2, पी-3, ईकोटेक-6, ईकोटेक-9 और ईकोटेक-11 का जायजा लिया। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर निरीक्षण के लिए निकलीं प्रेरणा सिंह ने ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और यूजीआर का मुआयना किया। उन्होंने ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और यूजीआर परिसरों में परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। इन परिसरों में घास व झाड़ियां उगी दिखीं। इनको तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए हैं। 

लापरवाही न करने की हिदायत दी
एसीईओ ने जलापूर्ति के लिए क्लोरीनेशन सिस्टम को भी देखा और किसी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी। उन्होंने लॉग बुक और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की। प्रेरणा सिंह ने सेक्टर पी -4 में लग रहे स्ट्रीट लाइट के नए पोल का भी जायजा लिया। एसीईओ की निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार और अनुज आनंद और अन्य मौजूद रहे। 

अन्य खबरें