बदलता उत्तर प्रदेश : गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे, अलाइनमेंट में बदलाव के तीन विकल्प

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 79 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है। यमुना प्राधिकरण ने इस लिंक एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट में बदलाव के लिए तीन विकल्प सुझाए हैं। जिससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ औद्योगिक और लॉजिस्टिक विकास को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

अलाइनमेंट विकल्पों पर विचार 
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस लिंक एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे के 44 किमी और यमुना एक्सप्रेसवे के 30 किमी प्वाइंट तक जोड़ने का अलाइनमेंट तैयार किया है। यमुना प्राधिकरण ने एमआरओ (मेन्टेनेन्स, रिपेयर और ओवरहॉल) के लिए अधिग्रहीत जमीन से गुजरते हुए इस अलाइनमेंट को तीन अलग-अलग विकल्पों के साथ प्रस्तावित किया है।

क्या होगा फायदा 
पहले विकल्प में लिंक एक्सप्रेसवे को चोला तक जोड़ने का प्रस्ताव है। जबकि दूसरे विकल्प में 30 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने का सुझाव दिया गया है। इससे यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2041 में नियोजित 75 मीटर चौड़ी सड़क, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग सेक्टर को लाभ पहुंचेगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एयरपोर्ट के बीच तेज और सुगम कनेक्टिविटी की उम्मीद है। जिससे क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य खबरें