Tricity Today Explainer : गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव होगा दिलचस्प, पेश है ख़ास विश्लेषण वीडियो

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव



UP Panchayat Chunav : पंचायत चुनावों को लेकर गौतमबुद्ध नगर में गहमागहमी का दौर शुरू हो गया है। बड़ी बात यह है कि राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे के नेताओं पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को जोरदार झटका दिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद डॉ.महेश शर्मा को चुनाव जिताने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़कर आए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कद्दावर नेता बिजेंद्र सिंह भाटी अपने बेटे अमन भाटी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बसपा में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय मकोड़ा भी अपने बेटे अक्षय भाटी के साथ बसपा में चले गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में जिला पंचायत के केवल 5 वार्ड हैं। अभी कौन-कौन उम्मीदवार दावा ठोक रहे हैं, चुनाव के दौरान और संभावित परिणामों के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत का अध्यक्ष कौन हो सकता है? इन सारे मुद्दों पर पेश है सीनियर जर्नलिस्ट्स सतवीर नागर का Tricity Today Explainer वीडियो।


 

अन्य खबरें