गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों का बड़ा ऐलान : भूमि कानून को लेकर छेड़ेंगे आंदोलन, एकजुट होकर दिखाएंगे दम

Tricity Today | संयुक्त किसान मोर्चा के संगठनों की बैठक



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव स्थित सीएस फार्म हाउस में बुधवार को विभिन्न किसान संगठनों की बैठक हुई। इसमें 10 प्रतिशत प्लॉट और नए भूमि कानून को लेकर निर्णायक आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। वरिष्ठ किसान नेता बाबा रंगीलाल भाटी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रमुख किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाई।

वर्किंग कमेटी का गठन
अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने बताया कि 9 नवंबर को नोएडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा "जिले के सभी प्रमुख किसान संगठन एकजुट हो चुके हैं। 10 प्रतिशत प्लॉट और नए भूमि कानून को लागू करवाने के लिए हम निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।"संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से एक वर्किंग कमेटी का गठन किया गया। इसमें सुखबीर खलीफा, डॉ. रुपेश वर्मा, अनिल तालान, पवन खटाना, अंशुमान सिंह, प्रमोद शर्मा, जितेंद्र भाटी और सुनील फौजी जैसे अनुभवी किसान नेता शामिल हैं।

ये लोग रहे मौजूद
वरिष्ठ किसान नेता बाबा रंगीलाल भाटी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रमुख किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाई। इनमें भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान एकता संघ, किसान यूनियन टिकैत, किसान यूनियन महात्मा टिकैत, कृषक शक्ति और सिस्टम सुधार संगठन शामिल थे।

अन्य खबरें