ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त : कूड़ा जलाने पर ठोका 80 हजार रुपये का जुर्माना, प्रदूषण से निजात दिलाने की कोशिश

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida News : दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ग्रेटर नोएडा में भी सुबह से लेकर शाम तक प्रदूषण बरकरार है। शहरवासियों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त हो गया है। बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान सड़कों पर से कूड़ा उठाने में लापरवाही बरतने वाले और उसे जलाने वालों पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना संबंधित वेंडरों पर लगाया गया है।

ग्रेटर नोएडा को 18 भागों में बांटा 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को 18 भागों में बांटकर हर क्षेत्र में सुपरवाइजर और सेनेटरी इंस्पेक्टर तैनात किए हैं। इन कर्मचारियों का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होगा कि शहर में गंदगी न फैले और कूड़ा जलाने की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए। ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए ग्रैप 2 नियमों के तहत प्राधिकरण ने सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस संबंध में सभी विभागों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इस अभियान में अब परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग समेत अन्य विभाग भी शामिल हो गए हैं। 

132 एंटी स्मॉग गन से कम होगा प्रदूषण
प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि शहर में प्रदूषण कम करने के लिए 132 एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं इसके अलावा शहर की सड़कों की सफाई के लिए 4 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें भी लगाई गई हैं। वहीं, 10 पानी के टैंकरों से पेड़-पौधों की धूल भी साफ की जा रही है। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कहीं भी कूड़ा जलता दिखे तो लोग तुरंत प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर 0120-2336046/47/48/49 पर सूचना दे सकते हैं। इसके साथ ही मित्र एप पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

अन्य खबरें