यूपी में अक्टूबर महीने में बिकी 3797 करोड़ रुपये की शराब : नोएडा वाले निकले सबसे बड़े शौकीन, पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन

Google Photo | Symbolic Photo



Greater Noida Desk : आमतौर पर मार्च का महीना होली और ठंड-गर्मी के मिलेजुले मौसम के कारण आबकारी विभाग के लिए राजस्व की बंपर आमदनी का वक्त माना जाता है, लेकिन इस बार दिवाली के दौरान उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में सबसे चौंकाने वाले आंकड़े प्रयागराज से सामने आए हैं। जहां शराब की बिक्री पहली बार 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई।

प्रयागराज में अक्टूबर में 104 करोड़ की शराब बिक्री
प्रयागराज जिला इस अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ते हुए 104 करोड़ रुपये की शराब बिक्री का आंकड़ा छू गया। यह पहली बार है, जब प्रयागराज से 100 करोड़ से अधिक का राजस्व हासिल हुआ है। पूरे उत्तर प्रदेश में अक्टूबर महीने में 75 जिलों से सरकार को कुल 3797 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। 

लखनऊ वाले भी बड़े शौकीन
शराब खपत के मामले में राजधानी लखनऊ सबसे आगे रही। अकेले लखनऊ से सरकार को 197.29 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो पिछले साल के अक्टूबर महीने की तुलना में लगभग 17 करोड़ अधिक है। इसी तरह कानपुर में भी बिक्री बढ़कर 140.45 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 133.33 करोड़ रुपये था। आगरा में 131.31 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई। जो पिछले साल अक्टूबर में 123.25 करोड़ रुपये थी।

नोएडा वालों से आगे कोई नहीं
अन्य प्रमुख शहरों में भी अक्टूबर में शराब बिक्री में वृद्धि देखी गई। गोरखपुर में अक्टूबर 2024 में 105.04 करोड़ रुपये की शराब बिकी जो पिछले साल के 99.63 करोड़ रुपये से अधिक है। वाराणसी में भी बिक्री बढ़कर 115.14 करोड़ रुपये हो गई। वहीं गौतमबुद्ध नगर में इस साल अक्टूबर में 250 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। यहां मात्र दो दिनों में ही 25 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है।

अन्य खबरें