Greater Noida News : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम जनपद में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए पानी का छिड़काव कराया जा रहा है और नियमों की अनदेखी करने वालों जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के कासना साइट-5 स्थित एक फैक्टरी में लगे 125 केवीए के जनरेटर को सील कर दिया। यह जनरेटर मैसर्स डाक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में पाया गया था, जहां केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन (सीएक्यूएम) के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
फैक्टरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
जनरेटर में आवश्यक आरईसीडी सिस्टम नहीं लगाया गया था। जिससे प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं हो रहा था। इस उल्लंघन के बाद विभाग ने तत्काल जनरेटर को सील कर दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि फैक्टरी संचालक द्वारा इसका उचित जवाब नहीं दिया जाता, तो इसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय टीम ने फैक्टरी में चल रहे जनरेटर के प्रदूषण नियंत्रण मानकों का मूल्यांकन किया। जिससे यह पाया गया कि जनरेटर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी उपकरण की कमी है।
पहले भी की है विभाग की टीम ने कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने इस प्रकार की कार्रवाई की है। बीते दिनों धूम मानिकपुर क्षेत्र में भी विभागीय टीम ने दो जनरेटर सील किए थे, जो मानक के अनुरूप नहीं थे। यह कदम प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपील की है कि अगर कहीं भी कूड़ा जलता दिखे तो प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर 0120-2336046/47/48/49 पर सूचना अवश्य दें। इसके साथ ही प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने निवासियों से ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की है।