Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने परियोजना विभाग में बड़े बदलाव करते हुए आशीष कुमार सिंह को महाप्रबंधक पद पर नियुक्त किया है। आशीष कुमार सिंह को परियोजना विभाग के 8 डिवीजनों के साथ-साथ जल और सीवर विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा वह ग्राम विकास से जुड़े कार्यों का भी प्रभार संभालेंगे।
आशीष कुमार सिंह पर बड़ी जिम्मेदारी
महाप्रबंधक आशीष कुमार सिंह से संबंधित फाइलें ग्राम विकास के लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वीएस के माध्यम से भेजी जाएंगी। इसके अलावा जल और सीवर की फाइलें विशेष कार्याधिकारी एपी के माध्यम से भेजी जाएंगी। वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम अब स्वास्थ्य विभाग का कार्य संभालेंगे। सन्नी यादव सर्किल-2 के साथ स्वास्थ्य विभाग में प्रबंधक स्तर का कार्य देखेंगे।
इनका भी हुआ फेरबदल
राजेश को डिवीजन-2 से हटाकर केवल जल विभाग, गौशाला और डॉग संबंधित कार्य सौंपा गया है। वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह स्वास्थ्य विभाग का काम देखेंगे। जबकि वरिष्ठ प्रबंधक रतिक को केवल डिवीजन-1 की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक प्रबंधक राम किसान को जल विभाग से हटाकर डिवीजन-5 और डिवीजन-6 का कार्य दिया गया है। सहायक प्रबंधक हरेंद्र सिंह को सीवर विभाग से हटाकर केवल डिवीजन-4 और डिवीजन-7 का कार्य सौंपा गया है।