Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के रिठौरी गांव स्थित किसान-मज़दूर आदर्श इंटर कॉलेज के छात्र मीत भाटी ने 68वीं उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। मीत ने अंडर-14 ग्रुप की 80 मीटर हडडल दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता बनारस में आयोजित की गई थी। जहां मीत ने अपनी मेहनत और समर्पण से स्कूल, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया।
स्कूल प्रबंधन ने फोन पर दी बधाई
मीत भाटी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रबंधन के सदस्य विदेश भाटी एडवोकेट ने उन्हें और उनके खेल अध्यापक अनिल शर्मा को फोन पर बधाई दी। विदेश भाटी ने मीत की कड़ी मेहनत की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मीत ने अपनी दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी बड़े मंच पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
मीत के परिवार को इस उपलब्धि पर गर्व
मीत भाटी की इस सफलता ने ना केवल उनके विद्यालय को गौरवान्वित किया, बल्कि रिठौरी गांव और अजायबपुर क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ा दी है। मीत के परिवार ने भी उनके इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और उनका उत्साहवर्धन किया। यह जीत अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और क्षेत्र में खेलों के प्रति रुचि को और बढ़ावा मिलेगा।