ग्रेटर नोएडा से अच्छी खबर : जीएल बजाज कॉलेज का खेल जगत में बड़ा कदम, क्रिस गेल और ब्रेट ली के मार्गदर्शन में बनेगी क्रिकेट टीम

Tricity Today | जीएल बजाज कॉलेज का खेल जगत में बड़ा कदम



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस ने खेल जगत में कदम बढ़ाते हुए "एलएलसी टेन 10 क्रिकेट लीग" में भागीदारी की है। संस्थान ने "जीएल बजाज सुपर किंग्स नोएडा" और "जीएल बजाज नाईट राइडर्स आगरा" टीमों का स्वामित्व प्राप्त किया है। जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन टीमों के लोगो का अनावरण किया गया। जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीनगर के बरकातुल्ला स्टेडियम से होगी। इस लीग में कुल दस टीमें भाग लेंगी।

ये दिग्गज खिलाड़ी प्रशिक्षित देंगे
इन टीमों का मार्गदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के द्वारा किया जाएगा। जिनमें क्रिस गेल और ब्रेट ली "जीएल बजाज सुपर किंग्स नोएडा" के लिए मुख्य मेंटोर होंगे। वहीं हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी अनुभव से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे। 

इन जिलों में होंगे मैच
इस लीग के माध्यम से देशभर से उभरते हुए क्रिकेटरों का चयन ट्रायल के जरिए किया जाएगा। प्रतियोगिता का आगाज नवंबर में होने की उम्मीद है। यह गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ जैसे प्रमुख शहरों में खेला जाएगा।

युवाओं को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका
संस्थान के सीईओ और जीएल बजाज सुपर किंग्स के संस्थापक कार्तिकेय अग्रवाल ने बताया, "क्रिस गेल और ब्रेट ली के मार्गदर्शन में एक बेहतरीन टीम का निर्माण होगा। यह लीग न केवल एनसीआर बल्कि पश्चिमी यूपी के होनहार क्रिकेटरों के लिए भी एक शानदार मंच प्रदान करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह लीग देश की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग के रूप में उभरकर सामने आएगी।"

अन्य खबरें