काम की खबर : व्हाट्सएप ने लॉन्च किया गजब का फीचर, अब फेक न्यूज और फर्जी फोटो की होगी आसानी से पहचान

Google Photo | Symbolic Photo



Greater Noida News : व्हाट्सएप ने फेक न्यूज और मैनिपुलेटेड छवियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने यूजर्स के लिए नया सुरक्षा फीचर 'वेब पर खोज' लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को फोटो की प्रामाणिकता जांचने का आसान विकल्प देगा। अब व्हाट्सएप पर किसी फोटो की वास्तविकता की जांच करने के लिए यूजर्स को किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस फीचर का उद्देश्य व्हाट्सएप पर शेयर की गई फोटो के साथ किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी या मैनिपुलेटेड इमेज को पहचानना है। 

कैसे करेगा 'वेब पर खोज' फीचर काम?
व्हाट्सएप के इस नए फीचर में रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग किया गया है, जो गूगल तकनीक पर आधारित है। शुरुआत में इसे बीटा वर्जन 2.24.23.13 के यूजर्स के लिए जारी किया गया है। फोटो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए यूजर्स को फोटो खोलने के बाद तीन डॉट मेनू पर क्लिक करना होगा। जहां 'Search on the web' का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही व्हाट्सएप फोटो को सीधे सर्च इंजन में अपलोड कर देगा। जिससे पता चल सकेगा कि फोटो का स्रोत कहां है और क्या यह मैनिपुलेटेड है।

प्राइवेसी को दी गई प्राथमिकता
व्हाट्सएप ने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि इस फीचर का इस्तेमाल यूजर की सहमति से ही होगा। किसी फोटो को जांचने के लिए यूजर से पहले अनुमति ली जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान व्हाट्सएप को किसी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच नहीं होगी। 

फेक न्यूज और फर्जी छवियों के प्रसार पर लगेगी लगाम
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को संभावित रूप से भ्रामक या मैनिपुलेटेड मीडिया की पहचान करने में सक्षम बनाना है। सोशल मीडिया पर बढ़ती फर्जी खबरों और मैनिपुलेटेड छवियों को रोकने के उद्देश्य से यह फीचर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह फीचर व्यक्तिगत स्तर पर यूजर्स की सुरक्षा के साथ-साथ समाज में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने में भी मददगार साबित होगा।

भविष्य में ज्यादा स्मार्ट होगा फीचर
व्हाट्सएप भविष्य में इस फीचर को और अधिक स्मार्ट बनाने की योजना बना रहा है। कंपनी इसे एआई तकनीक से लैस कर ऐसे बनाया जाएगा कि यह स्वतः छवियों की प्रामाणिकता का मूल्यांकन कर सके और मैनिपुलेटेड फोटो की पहचान में मदद करे। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्द ही बीटा से बाहर आकर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जिससे यह सभी के लिए एक प्रभावी और जरूरी टूल बन सके।

अन्य खबरें