ग्रेटर नोएडा की शान : गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र ने विश्व में बिखेरा जलवा, पेरिस पैरालंपिक 2024 में पदक जीता

Tricity Today | गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र राकेश कुमार



Greater Noida News : शहर में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने विश्व में देश का झंडा फहराया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 में गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीए प्रथम वर्ष के छात्र राकेश कुमार ने शीतल देवी के साथ मिलकर मिश्रित कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। भारतीय जोड़ी ने इटली के एलेनॉरा सार्टी और माटेओ बोनाचिना के खिलाफ 156-155 के स्कोर से एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की हैं। यह जीत न केवल राकेश कुमार के करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि भारत के तीरंदाजी में अंतरराष्ट्रीय मंच पर दूसरी बार पदक जीतने का भी प्रतीक है। 

डॉ.ध्रुव गलगोटिया ने दी बधाई
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर राकेश कुमार को बधाई दी। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ.ध्रुव गलगोटिया ने कहा, "राकेश की यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है, बल्कि विश्वविद्यालय के छात्रों की दृढ़ता और संकल्प का एक जीवंत उदाहरण है।"

रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद व्हीलचेयर पर आए
राकेश कुमार के लिए यह कांस्य पदक केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उनके संघर्षों और दृढ़ संकल्प की कहानी है। रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण व्हीलचेयर पर आने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। अवसाद और निराशा के अंधेरों से लड़ते हुए राकेश ने तीरंदाजी में अपना करियर बनाया। इसके बाद पेरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप और एशियाई पेरा खेलों में स्वर्ण पदक जीते। उनकी इस कठिन यात्रा ने उन्हें पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में जगह दिलाई और उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने का अवसर प्रदान किया।

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल
राकेश कुमार की इस अद्वितीय उपलब्धि ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी को गर्व से भर दिया है। डॉ.ध्रुव गलगोटिया ने राकेश की जीत को साहस और दृढ़ता का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा, "यह केवल एक पदक नहीं, बल्कि राकेश की असाधारण मेहनत और दृढ़ता की कहानी है। हमें गर्व है कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र ने भारत का नाम ऊंचा किया है और यह जीत हमारे पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।"

अन्य खबरें