अवैध कॉलोनियों का जाल : किसानों की आड़ में भूमाफिया सक्रिय, एनजीटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भेजा नोटिस

Symbolic | Tricity Today



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा भूमि घोटाला सामने आया है, जहां कॉलोनाइजर किसानों की आड़ में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में है, जहां बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है। इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है।

धारा 10 के तहत नोटिस
एनजीटी के नोटिस ने प्राधिकरण को सक्रिय किया है। अकेले हैबतपुर गांव में प्राधिकरण ने 632 लोगों को धारा 10 के तहत नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिसों से कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को सैकड़ों महिलाएं और पुरुष प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें यह जमीन प्राधिकरण के अधिग्रहण से मुक्त बताकर बेची गई थी, जबकि वास्तव में यह प्राधिकरण की संपत्ति है।

डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों
प्राधिकरण ने हैबतपुर गांव में जमीन का अधिग्रहण किया था और कुछ किसानों से बेनामी जमीन भी खरीदी थी। लेकिन कॉलोनी काटने वालों ने इसे प्राधिकरण से बची हुई जमीन बताकर अवैध कॉलोनियां विकसित कर दीं। हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विकास के खिलाफ कई सामाजिक संगठनों ने एनजीटी में याचिका दायर की थी। एनजीटी ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए प्राधिकरण को नोटिस जारी किया। इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में अवैध मकान और दुकानें पाईं। अब प्राधिकरण ने एनजीटी के नोटिस का संज्ञान लेते हुए 634 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।

अन्य खबरें