सेंट्रल नोएडा में चल रहा अवैध खनन : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कर रही एफआईआर की मांग, कोई सुनवाई नहीं

Google Photo | Symbolic Photo



Greater Noida News : सेंट्रल नोएडा में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। रातोंरात बेशक़ीमती ज़मीन खोदकर बड़े-बड़े गड्ढे बनाए जा रहे हैं। आलम यह है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्रवाई की मांग कर रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की जमीन पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। माफियाओं ने जमीन में कई फुट गहरे गड्ढे बना दिए हैं। रातों-रात मिट्टी चोरी की जा रही है। ट्रक और जेसीबी चलते हैं। वैसे पुलिस पूरी रात सड़कों पर तैनात होती है, लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन करने वाले ट्रक निकल जाते हैं। अब परेशान होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस मामले में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत ले ली है और कानूनी कार्रवाई की बात कही है। यह पूरा मामला सेंट्रल नोएडा जोन के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।

प्राधिकरण के अफसर ने की शिकायत
ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीनों पर अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला जारी है। मिट्टी माफिया दिन-रात सक्रिय होकर जैतपुर और घोड़ी बछेड़ा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन कर रहे हैं। इस अवैध गतिविधि के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-6 के सहायक प्रबंधक गौरव ने पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें इस अवैध खनन को रोकने की मांग की गई है।

पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग
गौरव ने शिकायत में बताया कि जैतपुर खसरा संख्या 251 के अंतर्गत प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर रात के समय अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इसी तरह घोड़ी बछेड़ा गांव के कुआं क्षेत्र के पास भी प्राधिकरण की जमीन पर मिट्टी माफिया अवैध खनन में लिप्त हैं। प्राधिकरण ने अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी मांग की है, जिससे रात के समय माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके।

अन्य खबरें