जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी Japan-South Korea City : 11 देशों को मिलेगी 450 एकड़ जमीन, करोड़ों का निवेश, जानिए यमुना अथॉरिटी की प्लानिंग

AI | Symbolic Image



Greater Noida News : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) के आसपास का क्षेत्र जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप लेने जा रहा है। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत यहां जापान और दक्षिण कोरिया जैसी विकसित शहरों को तैयार किया जाएगा। इससे न केवल हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि हमें वैश्विक स्तर की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलेंगी

क्या है स्कीम  
इस योजना के अंतर्गत, यमुना अथॉरिटी ने सेक्टर 22डी में ग्रुप हाउसिंग स्कीम और इंस्टीट्यूशनल स्कीम की शुरुआत की है। ग्रुप हाउसिंग स्कीम में तीन विशाल प्लॉट शामिल हैं, जिनका क्षेत्रफल 80, 70 और 100 एकड़ है। वहीं,  इंस्टीट्यूशनल स्कीम में भी तीन प्लॉट हैं, जिनमें एक 100 एकड़ का और दो 50-50 एकड़ के हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस योजना में बेल्जियम, दक्षिण कोरिया, यूके और जापान सहित 11 देशों ने गहरी रुचि दिखाई है। ये देश यहां अपने संस्थागत केंद्र स्थापित करने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

मिनी जापान या कोरिया की तरह विकसित
जेवर एयरपोर्ट की स्थापना इस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो रही है। विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है, जो न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। इस परियोजना के पूरा होने पर, ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल और अन्य सुविधाएं स्थापित होने की उम्मीद है। यह क्षेत्र एक मिनी जापान या कोरिया की तरह विकसित होगा, जहां आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ इन देशों की संस्कृति और जीवनशैली की झलक भी देखने को मिलेगी।

अन्य खबरें